ताज़ा खबरेंमेरा देशराज्यों सेसभी खबरें

नगरीय निकाय चुनाव : स्टार प्रचारकों की होगी MP में एंट्री, योगी आदित्यनाथ, सचिन पायलट सहित सोनू सूद उतरेंगे मैदान में

भोपाल : मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों की कमान अब बड़े नेता संभालने वाले हैं।बीजेपी औऱ कांग्रेस दोनों ही दल अपने राष्ट्रीय नेताओं और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतारने वाले हैं। इसके लिए स्टार प्रचारकों की एक लम्बी लिस्ट तैयार हो रही है।

कांग्रेस की बात करे तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इंदौर बुलाने की तैयारी है। जबकि, फिल्म जगत से सोनू सूद कांग्रेस के लिए प्रचार करने इंदौर आएंगे। कोरोना काल में सोनू सूद ने लोगों की बहुत मदद की है उसी तरह संजय शुक्ला भी लोगों को मददगार बने। इसीलिए सोनू सूद ने इंदौर आने की सहमति दे दी है। इसके अलावा युवा वोटर्स के बीच पैठ बनाने के लिए राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी इंदौर समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में जनसभाएं करेंगे।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचौरी भी मोर्चा संभालेंगे।

इधर, भाजपा की बात करे तो पार्टी के स्टार प्रचारकों में सबसे चौंकाने वाला नाम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहने वाला है। वे कई शहरों में जनसभाएं करेंगे। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का कहना है कि चुनाव प्रचार के अंतिम पांच दिनों में योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय मंत्रियों की सभाएं करवाई जाएंगीं। जिससे बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके और प्रदेश की सोलह की सोलह नगर निगमों में एक बार फिर विजय पताका फहराई जा सके।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी कमान संभालेंगे।

दरअसल इन चुनावों से ये तय हो जाएगा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहने वाला है। यही वजह कि दोनों दलों ने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button