नगरीय निकाय चुनाव : BJP का मास्टर प्लान, पूर्व मंत्री Ajay Vishnoi ने कही ये बड़ी बात
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में होने जा रहे 407 नगरीय निकायों के लिए फाइनल वोटर लिस्ट 3 मार्च को जारी की जा चुकी हैं। माना जा रहा है कि 12 मार्च के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता हैं। बता दे कि प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव 2 चरणों और पंचायत चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे। अब सिर्फ आचार संहिता लागू करने का फैसला लिया जाना बाकि हैं।
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने भी इसको लेकर तैयारियां तेज़ कर दी हैं। नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायकों को भी संबंधित निकायों की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि 12 मार्च से आयोजित होने वाले नगर उदय कार्यक्रम के लिए करीब 3100 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया हैं। इसके अलावा निकाय और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 3131 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। 1 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त की 1600 करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत भी हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर की जाएगी।
वहीं, बैठक में बोलते हुए विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत हैं।
गौरतलब है कि आगामी 12 मार्च से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। साथ ही प्रदेश के सभी नगर निकायों को अधोसंरचना विकास के लिए राशि दी जाएगी।