भोपाल:- बड़ा तालाब बना सुसाइड प्वाइंट: सुरक्षा उपायों को लेकर नगर निगम निष्क्रिय, पूर्व मंत्री PC Sharma उठाएंगे सदन में यह मुद्दा
.jpeg)
भोपाल:- बड़ा तालाब बना सुसाइड प्वाइंट: सुरक्षा उपायों को लेकर नगर निगम निष्क्रिय, पूर्व मंत्री PC Sharma उठाएंगे सदन में यह मुद्दा
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां दूर-दूर से पर्यटक बड़ा तालाब खूबसूरत छटा को निहारने आते है.वही बड़ा तालाब सुसाइड प्वाइंट बनते जा रहा है. यहां पर आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सुरक्षा उपायों को लेकर नगर निगम अमले का ध्यान इस तरफ बिल्कुल नहीं है.
गोताखोरों को समय पर नहीं मिल रहा है वेतन :-
सीसीटीवी काफी पुराने हैं जो कि काम नहीं करते. मौके पर मौजूद निगम के गोताखोरों को समय से वेतन भी नहीं मिलता है. गोताखोर अपनी ड्यूटी तो पूरी तरह से निभा रहे हैं. शीतल दास की बगिया के पास मोटर बोट पर नहीं है. तालाब में जब भी किसी के टूटने की खबर मिलती है तो गोताखोर पैदल ही पहुंचते हैं और वीआईपी रोड से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले लोगों की जान बचाते हैं. इन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा.
पीसी शर्मा विधानसभा में उठाएंगे यह मुद्दा :-
अगर मौके पर मोटर बोट तैनात रहे तो जान बचाना काफी आसान होगा. इधर जो पुलिस निगरानी करते हैं उनके पास लाइफ जैकेट तक नहीं है.मौके पर केवल होमगार्ड के कुछ गोताखोर रहते हैं जो बगैर किसी सुरक्षा संसाधनों की किसी के तालाब में कूदने की सूचना मिलते ही जान हथेली पर लेकर गहराई में चले जाते हैं..
पुलिस ने कहा है कि इन जगहों पर जाली लगाई जानी चाहिए. दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक और पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बड़ा तालाब को सुसाइड पॉइंट बनने से रोका जाएगा यह मुद्दे हम विधानसभा सत्र में उठाएंगे.