सभी खबरें

UP Assembly Elections : मंडराया कोरोना का ख़तरा, प्रचार ज़ोरों पर, सांसद-नेता हो रहे पॉजिटिव

नईदिल्ली/उत्तरप्रदेश : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधनसभा चुनाव से पहले कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में लगातार चुनाव प्रचार ज़ोरो शोरो के साथ हो रहा है। सभी राजनैतिक दल प्रचार प्रसार के लिए जमकर रैलियां रोड शो कर रहे है। वहीं, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना केसों की बढ़ती रफ्तार ने तीसरी लहर के संकेत दे दिए हैं, यही वजह है कि आम से लेकर खास तक, अब लगातार कोरोना वायरस या फिर ओमिक्रॉन की चपेट में आ रहे हैं। बता दे कि उत्तर प्रदेश के चंदौली से सांसद और केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे कोरोना पाजिटिव हुए हैं। जबकि, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। 

इधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के परिवार के एक सदस्य और उनके स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रियंका गांधी के ट्वीट से मिली जानकारी के अनुसार उनके परिवार के एक सदस्य और स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्होंने भी अपना सेम्पल जांच के लिए दिया था लेकिन अच्छी बात ये है कि प्रियंका गांधी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और डॉक्टर्स की सलाह पर वे आइसोलेट हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button