MP की सियासत में उमा का डर: बोलीं- मुझे डर है सरकार बनने के बाद पूछेंगे की नहीं
भोपाल। मध्यप्रदेश की ब्रांड अंबेसडर रही उमा भर्ती एक बार फिर अपने बयान को लिकर सुर्खियों में नजर आने लगी हैं। उन्होंने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में मुझे नहीं बुलाया गया। मुझे तो अब डर है सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे की नहीं। वहीँ इसे लेकर रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी नेताओं को जमकर घेरा है।
उमा भारती ने कही यह बात
भाजपा की फायर ब्रांड नेता ने कहा कि जन आशीवार्द यात्रा के लिए मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया, कोई बात नहीं। अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार बनवाई, मैंने भी बनवाई प्रचार किया, मेरा ध्यान रखना था, नहीं रखा, मुझे निमंत्रण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुझे तो अब डर है सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे की नहीं।
रणदीप सुरजेवाला का बयान
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा अपने नेताओं का अपमान करती है। पीएम मोदी ने वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया गया। मोदी जी ने लालकृष्ण आडवाणी, मनोहर जोशी को रिटायर कर दिया। हमारी संस्कृति में जो बुर्जुगों का सम्मान नहीं करता उसको भगवान भी माफ नहीं करते हैं। साथ ही जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधाते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। सरकार किसके लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, जब कि पूरा प्रदेश त्रस्त है, किसान, युवा, महिला सभी वर्ग सरकार में परेशान है।