The Kashmiri Files फ़िल्म पर उमा भारती का बड़ा बयान, की ये भविष्यवाणी
भोपाल : इन दिनों फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ काफी चर्चा में है। इस फ़िल्म को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं है। कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कोई इसके खिलाफ है।
अब इस फ़िल्म को लेकर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की कद्दावर नेत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है।
उमा भारती ने कहा कि मुझे यह फिल्म देखने की जरूरत नहीं है, ‘मुझे कश्मीर का जिम्मा 1989 में दिया गया था। मैं उस समय वहां जाती थीं। मैं कश्मीर की सारी हकीकत जानती हूं। मैंने कश्मीर की पीड़ा अपनी आंखों से देखी है। मुझे इस फिल्म को देखने की जरूरत नहीं है।’
इसके अलावा उमा भारती ने भाजपा की सरकार को लेकर भी भविष्यवाणी की। उनका कहना है कि प्रदेश में अगले 10 से 15 साल और भाजपा की सरकार बनेगी। हालांकि प्रदेश में नेतृत्व बदलने के सवाल पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उमा ने कहा कि इन सवालों के जवाब मैं कभी नहीं देती।
वहीं, शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि कुछ बातों के जवाब मैं नहीं दूंगी। मैं जिस सभा में जाऊंगी, तो लोगों से कहूंगी आप शराब नहीं पीएंगे।