उमा भारती को मिला CM शिवराज का साथ, लेकिन नहीं हुआ इसका खुलासा, कांग्रेस का किया स्वागत
भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर शराबबंदी को लेकर सियासत का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेत्री उमा भारती ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह से मुलाकात की है।
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम शिवराज ने उमा भारती से नशामुक्ति के लिए सरकारी जनजागरण अभियान में सहयोग के लिए उनके साथ अभियान में शामिल होने की अपील की है।
उमा भारती ने कहा कि मैं जल्द ही मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर अभियान शुरू करने जा रही हूं। हालांकि इस अभियान की शुरुआत कब और कैसे होगी इसका खुलासा अभी पूर्व मुख्यमंत्री ने नहीं किया है।
उमा भारती ने कहा कि मेरा पूरा फोकस प्रदेश में शराबबंदी पर है। मेरे इस अभियान में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे और जब मैं प्रदेश के शहरों में और गांवों में शराब की दुकाने बंद कराने खुद मैदान में जाऊँगी और दुकानों के सामने खड़ी हो जाऊँगी।
उमा भारती ने अपने इस अभियान में कांग्रेस का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मेरे इस अभियान में साथ देना चाहती है तो चले। बहरहाल अब देखना होगा कि शराबबंदी पर उमा भारती का ये अभियान कब शुरू होगा। ।