पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों को दे कोविड वॉरियर का दर्जा, पहुंचाया जाए स्वास्थ्य लाभ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों को दे कोविड वॉरियर का दर्जा, पहुंचाया जाए स्वास्थ्य लाभ
मध्यप्रदेश में इस महामारी के भीषण संकट के दौरान भी पत्रकार अपने ड्यूटी पूरी श्रद्धा के साथ निभा रहे हैं और जनता तक हर सच्चाई पहुंचाने में रात-दिन एक किए हुए हैं.
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिमान्य पत्रकारों को कोविड-19 दर्जा दिया जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से गैर अधिमान्य पत्रकारों को कोविड वारियर का दर्जा देने की मांग उठती रही है. कई दिग्गज नेता भी गैर अधिमान्य पत्रकारों के साथ सरकार से मांग कर रहे हैं. आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मीडियाकर्मियों (मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त) को “कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना” के अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा कि आपके द्वारा सिर्फ अधिमान्य पत्रकारों को ही covid warrior का दर्जा दिया गया है जबकि मीडिया के सभी साथी जिस में मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार, फिल्ड में काम करने वाले अन्य संवाददाता, फोटोग्राफर और कैमरामैन इत्यादि भी इस महामारी के दौरान सक्रिय रूप से निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर जन सेवा कर रहे हैं. अजय मीडिया के सभी साथियों को कोरोना warrior का दर्जा दिया जाना उचित है.