उज्जैन : जब अचानक अस्पताल से आया फ़ोन, आपका मरीज कोरोना नेगेटिव है, आप इसकी लाश ले जाइए.. ये है पूरा मामला

मध्यप्रदेश/उज्जैन – मध्यप्रदेश के उज्जैन से भी लगातार अस्पतालों की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। अब उज्जैन के माधव नगर कोविड अस्पताल से एक मामला सामने आया है जहां डॉक्टरों ने पहले मृतक को कोरोना पॉजिटिव बताया और अचानक ये कहकर शव लौटा दिया कि वह कोरोना नेगेटिव था। जिसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Eye वार्ड में भर्ती मरीज नितेश अग्रवाल सुबह तक बिलकुल ठीक था। उसने बाहर से दूध भी मांगा, लेकिन जब अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बताया कि सभी मरीजों के लिए दूध आ चुका है, कुछ देर में आपको मिल जाएगा। इसके बाद मरीज लेटा तो फिर उठा ही नहीं।
मृतक नितेश अग्रवाल के परिजनों ने बताया कि नितेश को पहले डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव बताया और इंजेक्शन मंगवा लिए और फिर, अचानक हमें फोन आया कि आपका मरीज कोरोना नेगेटिव है, आप इसकी लाश ले जाइए।
डॉक्टरों ने परिजनों ने कहा कि ये असमंजस की स्थिति दो मरीजों का एक ही नाम होने की वजह से हुई। वहीं, इस मामले में अस्पताल के डॉ. भोज राज शर्मा और CNHO महावीर खंडेलवाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।