अंजड़ : युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पहुँचा जेल , घटना में सहयोग करने वालो की गिरफ्तारी होना शेष

युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पहुँचा जेल ,
घटना में सहयोग करने वालो की गिरफ्तारी होना शेष
अंजड़ हेमंत नागझिरिया की टिपोर्ट : – अंजड़-गत 6 जुलाई की मध्यरात्रि रात्रि को ठीकरी थानांतर्गत ग्राम केरवा से एक युवती का दो व्यक्तियों द्वारा जबर्दस्ती चाकू की नोक पर अपहरण करने तथा उसमें से एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने के गंभीर मामले में पुलिस थाना ठीकरी के द्वारा आरोपी अमित पिता कैलाश वर्मा निवासी ग्राम केरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मंडलोई के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,
अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी ने बताया कि घटना की रात्रि को गिरफ्तारशुदा आरोपी अमित एवम एक अन्य आरोपी ने पीड़िता का रात्रि में उसके घर के सामने से चाकू की नोक पर अपहरण कर मोटरसायकिल पर बैठाकर ले भागे थे तथा आरोपी अमित ने पीड़िता को बंधक बनाकर केरवा कॉलेज की ऊपरी मंजिल पर उसके साथ दुष्कर्म किया जिसमें आरोपी अमित के रिश्तेदार ने उसमे सहयोग किया था,तथा आरोपी अमित ने पीड़िता को सेंधवा के जंगल मे ले जाकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया था।
पुलिस थाना ठीकरी में मामले की रिपोर्ट की गई थी , पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।।