उज्जैन में खुदाई के दौरान मिले प्राचीन परमार कालीन अवशेष

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित एक निजी कॉलोनी में खुदाई के दौरान प्राचीन परमार कालीन अवशेष मिले हैं। जो कि करीब 1000 से 1100 साल पुराने बताये जा रहे हैं। अवशेष की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कालिदास प्रखण्ड मंत्री कमल पंड्या और सीनियर रिसर्च फेलो यूजीसी आक्रियोलॉजिस्ट शुभम केवलिया मौके पर पहुंचे। बता दें कि शहर के तिरूपति पैराडाइज़ 30 कॉलोनी से यह प्राचीन परमार कालीन अवशेष मिलें है। यह शहर के श्री महाकालेश्वर मंदिर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर मौजूद है। फेलो यूजीसी आर्कियोलॉजिस्ट शुभम केवलिया ने बताया कि यह 10वीं और 11 वीं शताब्दी के परमार कालीन मंदिर के अवशेष हैं। वहीं पुराविद विक्रम विश्वविद्यालय के रमण सोलंकी ने भी अवशेषों के परमार कालीन होने की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि जहां अवशेष मिले है वह प्लाट एक ज्वेलर का बताया जा रहा है। कॉलोनी के चौकीदार के मुताबिक करीब 4 से 5 दिन पहले कॉलोनी में सुनील सोनी के घर में खुदाई की जा रही थी इसी दौरान यह अवशेष मिले है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने प्रशासन से इस जगह को सील कर जांच करने की मांग की है।