उज्जैन में 15 साल की छात्रा होटल के तीसरे फ्लोर से गिरी, 8 दिन पहले प्रेमी के साथ घर से भागी थी

- उज्जैन में होटल के तीसरे फ्लोर से गिरी छात्रा
- 8 दिन पहले घर से भागी थी
- पुलिस को कमरे से मिले आपत्तिजनक सामान
उज्जैन/स्वाति वाणी:-
उज्जैन के महाकाल क्षेत्र में 15 साल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में होटल की तीसरी मंजिल से गिरने की घटना सामने आई है। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। 11वीं की छात्रा 4 सितंबर को अपने प्रेमी के साथ घर से भाग आई थी। वह अपने प्रेमी मेल्विंग जॉर्ज के साथ होटल हाईलाइट के एक कमरे में रुकी थी। कमरे में प्रेमी के दोस्त भी मौजूद थे। पुलिस को कमरे से आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
4 सितंबर को प्रेमी के साथ घर से भागी थी छात्रा
छात्रा का होटल की मंजिल से गिरने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमे रविवार रात करीब पौने बारह बजे लड़की सड़क पर गिरती दिख रही है। लड़की के पिता ने बताया कि घर के पास रहने वाला युवक मेल्विंग जॉर्ज मेरी बेटी को 4 सितंबर को ले भाग गया था। इसकी सूचना हमने कोतवाली थाने में दी थी, लेकिन लड़के के माता-पिता ने घर आकर दोनों की शादी की बात कह कर हमें थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से रोक दिया।
पुलिस ने होटल के CCTV कैमरे जब्त किए
महाकाल थाना टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि रात 11:48 बजे की घटना है। जिसका CCTV फुटेज भी उन्हें मिला है, खबर लगते ही पुलिस ने होटल मालिक और दो लड़को को हिरासत में लिया। वहीं होटल के CCTV कैमरे भी जब्त कर लिए और मामले की जांच में जुट गई।
खेल और पढ़ाई में अव्वल थी लड़की
नाबालिग लड़की बुधवारिया क्षेत्र में रहती थी। वह11वीं कक्षा में पढ़ती थी और जूडो कराटे में हिस्सा लेती थी। खेल और पढ़ाई में अव्वल थी। पुलिस अब पता लगा रही की लड़की के साथ कौन-कौन कमरे में रुका था और आखिर किन परिस्थितयों में लड़की छत से गिरी है। वह खुद कूदी है या फिर उसे धक्का दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा करने की बात कह रही है।