MP Board 10th-12th Exams : छात्रों को बड़ी राहत, लिया गया ये फ़ैसला

मध्यप्रदेश/भोपाल – प्रदेश की जनता के नाम अपने वर्च्युल संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा 10वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। स्टूडेंट्स को मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिये जाएंगे। इसी तरह 12 वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई हैं। सामान्य स्थिति होने पर ये परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
सुत्रों के मुताबिक, CBSE की तर्ज पर ही माशिमं भी 10वीं की परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा रिजल्ट तैयार किया जा सकता। इसके तहत 10वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम उनके अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक और रिवीजन टेस्ट के आधार पर तैयार हो सकते है, वही जून के पहले सप्ताह में 12वीं की परीक्षा को लेकर फैसला लिया जा सकता हैं।
दरअसल, 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल ओर 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होने थी, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं परीक्षा को 1 महीने के लिए टालने फैसला किया था। इसमें प्रदेश भर से करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल होने थे।
इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 17 अप्रैल से 20 मई के बीच होने वाली 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित की गई थी और आदेश में कहा गया था कि स्थगित प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में तिथियां अलग से घोषित की जाएगी।