CAB का विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों की गुवाहाटी में मौत
.jpg)
CAB का विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों की गुवाहाटी में मौत
- कैब का विरोध अब भी जारी
- पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प
- गुवाहाटी में दो लोगो की मौत
नागरिक संशोधन बिल का विरोध लगातार किया जा रहा है लेकिन अब नागरिक संशोधन बिल को राष्ट्रपति से मंज़ूरी मिल चुकी है और ये कानून बन चुका है और इसका विरोध तेज हो चुका है इसी दौरान असम के गुवाहाटी शहर में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. हालाँकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये मौतें पुलिस के गोली चलाने से हुई हैं.
वही डीजीपी का कहना है कि “दोनों लोगों की मौत बुलेट इंज्यूरी से हुई है. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि उन्हें गोली कैसे लगी. कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं. इनमें 7-8 पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. इसके अलावा राज्य के कुछ दूसरे हिस्सों में भी झड़पें और फायरिंग की घटनाएँ हुई हैं.” पीटीआई के अनुसार गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने बताया कि जहाँ एक व्यक्ति ने अस्पताल में लाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया था वहीं दूसरे की मौत इलाज के दौरान हुई.