रायसेन :- आज मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव, इतनी हुई संक्रमितों की संख्या
.jpeg)
- आज मिले कोरोना के दो और मरीज
- संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 67
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट:-जिले के सिलवानी(Silwani) और बरेली(Bareli) में आज एक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
इन दोनों मरीजों को पहले से क्वॉरेंटाइन सेंटर (Quarantine Centre)में भर्ती किया गया था.
संदिग्ध होने की वजह से 16 मई को इनके सैंपल लिए गए थे. जिसके बादआज सुबह आई रिपोर्ट में यह दोनों मरीज पॉजिटिव पाए गए है.सिलवानी में महिला और बरेली में एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इनके रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब रायसेन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 67 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीज 8 हैं जबकि 3 की मौत हो चुकी है. तो वही 56 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
महिला अपने पति और 2 बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से सिलवानी पहुंची थी.महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पति और बच्चों के संक्रमित होने की बड़ी आशंका जताई जा रही है. यह पॉजिटिव महिला इंदौर(Indore) में गांधी आश्रम में काम करती थी.