सभी खबरें

दो दिवसीय भारत दौरे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 

11-12 अक्टूबर को होने वाले शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा 

भारत और चीन का दूसरा शिखर सम्मेलन चेन्नई में  

नई दिल्ली :‘प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' के प्रमुख शी जिनपिंग अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए 11-12 अक्टूबर 2019 को चेन्नई आएंगे' यह शिखर वार्ता चेन्नई के समीप प्राचीन तटीय शहर मामल्लापुरम में होगी। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी कि यह शिखर वार्ता दोनों नेताओं को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के व्यापक मुद्दों पर बातचीत जारी रखने का अवसर प्रदान करेगी। शिखर वार्ता के दौरान दोनों देश भारत-चीन विकास साझेदारी को गहरा करने पर विचार विमर्श करेंगे। 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि भारत और चीन में हाई लेवल पर परंपराओं का आदान-प्रदान हुआ है। भारत और चीन दुनिया के दो प्रमुख विकासशील देश और प्रमुख उभरते बाज़ार हैं पिछले साल हुए वुहान अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में गति आई है, हम अपने सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं और अपने मतभेदों को बेहतर तरीके से मैनेज कर रहे हैं। उच्च-स्तरीय यात्रा को लेकर दोनों पक्षों के बीच संवाद हुआ है. कोई भी नई जानकारी जल्द ही बताई जाएगी.'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button