दुनिया के कई देशों में डाउन हुआ ट्विटर, यूजर परेशान

भोपाल। एलन मास्क के ट्वीटर खरीदने के बाद एक बार फिर दुनिया के कई देशों में ट्विटर डाउन हो गया। जिसके चलते यूजर ट्वीट नहीं कर पा रहे हैं। यूजर बुधवार देर रात से इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं। यूजरों की परेशानी को देहते हुए ट्विटर टीम एक्टिव हो चुकी है। और इस परेशानी को दूर करने की कोशिश में जुट गई है।
ट्विटर अधिकारी ने दी जानकारी
ट्विटर सपोर्ट ने जानकारी देते हुए कि हजारों उपयोगकर्ताओं सेवाएं एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि ट्विटर में यह गड़बड़ी उस वक्त आई है जब सीईओ एलन मस्क ने अपने उपयोगकर्ताओं को 4 हजार वर्डस तक का ट्वीट करने की सुविधा यूएस में शुरू की है। इस सुविधा के शुरू होने के कुछ देर बाद से ही ट्विटर डाउन हो गया।
ऑटोमेटिक हो रहे ट्वीट
ट्विटर के डाउन होने की जानकारी देते हुए कई यूजर्स ने बताया कि उनको ट्वीट करने के बाद ये मैसेज रिसीव हो रहा है कि आपकी ट्वीट करने की सीमा खत्म हो चुकी है। एक यूजर ने बताया कि आप ट्वीट करने की सीमा क्रॉस कर चुके हैं। साथ ही कई यूजर्स ने ट्विटर को शिकायत करते हुए कहा कि जैसे ही उपयोगकर्ताओं ने साइट को रिफ्रेश किया तो उन्होंने पाया कि उनकी सूचनाएं लोड नहीं हो रही हैं, साइट को रिफ्रेश करने के बावजूद पुराने ट्विट्स ही पॉप अप हो रहे थे।