सभी खबरें

आखिर क्यों ब्लॉक किया गया था "अमूल" का ऑफिशियल टि्वटर हैंडल

आखिर क्यों ब्लॉक किया गया था अमूल का ऑफिशियल टि्वटर हैंडल

 शुक्रवार को ट्विटर इंडिया की तरफ से देशभर में प्रसिद्धि बटोर रहे डेयरी कंपनी अमूल (Amul)का टि्वटर हैंडल थोड़ी देर के लिए ब्लॉक कर दिया गया था. मुख्य वजह यह थी कि इसमें एक कार्टून पोस्ट किया गया था जिसमें चीनी उत्पादों को बहिष्कार करने की बात की गई थी.

हालांकि, अब अमूल के ट्विटर पेज (Twitter Page) को दोबारा चालू कर दिया गया है। आपको बता दें कि अमूल ने चाईना मिलिट्री का संदर्भ देते हुए एक क्रिएटिव पोस्ट किया था- ‘एग्जिट द ड्रैगन’। इस क्रिएटिव के कैप्शन में अमूल ने कैंपन चलाते हुए लिखा था- About the boycott of Chinese products…

 जिसके बाद ट्विटर पर #Amul ट्रेंड करने लगा. और फिर ट्विटर ने जवाब देते हुए अपने बयान में कहा है कि किसी कैंपेन या कार्टून की वजह से अमूल का अकाउंट ब्लॉक नहीं किया गया था। इसकी असली वजह सिक्योरिटी थी। आमतौर पर ट्विटर प्रत्येक कुछ दिनों पर सिक्योरिटी चेकअप करता है।अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एस सोढ़ी ने  कहा हमने Twitter से पूछा है कि आखिर इस तरह ब्लॉक करने से पहले हमें जानकारी क्यों नहीं दी गई. 

पर अभी ट्विटर इंडिया ने सभी स्थिति साफ़ कर दी है. 


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button