प्रदेश में एक दिन में 28 नए केस, MP में फिर कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू
मध्यप्रदेश / भोपाल : एक बार फिर कोरोना ने वापसी कर ली है और मध्यप्रदेश मे फिरसे कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं , पिछले 5 दिन के रेकॉर्ड के मुताबिक पॉज़िटिव केस के मामले ज्यादा संख्या मे सामने आए हैं | बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 28 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें अकेले दमोह में ही सबसे ज्यादा 15, सागर में 7, जबलपुर में 2, भोपाल में 2 और इंदाैर और राजगढ़ में 1-1 नए केस सामने आए हैं। पिछले 5 दिनों में अकेले सागर में 27 पॉजिटिव मिल चुके हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा, कोरोना फिर बढ़ रहा है। बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। टेस्टिंग के साथ-साथ लोगों को आइसोलेट करने, माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाने जैसी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने कहा, सभी लोग मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों का पालन करें। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, बहुत अधिक सावधानी की आवश्यकता है। पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी केस बढ़ रहे हैं। केरल की स्थिति भी सामने है।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को चिंताजनक बताते हुए कहा कि टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग पर फोकस है।