सभी खबरें

Finance Minister LIVE:-DTH के जरिए देंगे ऑनलाइन शिक्षा, शुरू किए जाएंगे ऑनलाइन क्लासेज के लिए 12 नए चैनल

Finance Minister LIVE:-DTH के जरिए देंगे ऑनलाइन शिक्षा, शुरू किए जाएंगे ऑनलाइन क्लासेज के लिए 12 नए चैनल 

 नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:-इस वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) आर्थिक राहत पैकेज के पांचवें चरण की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. अब पीएम ई विद्या प्रोग्राम शुरू किया जाएगा.कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने बताया कि डीटीएच के जरिए अब ऑनलाइन शिक्षा शुरू की जाएगी. पहले सिर्फ इन चैनलों के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज दिए जाते थे अब ऑनलाइन क्लासेज के लिए 12 नए चैनल शुरू किए जाएंगे. साथ ही वन क्लास वन चैनल(One Class One Channel) का प्रावधान भी किया गया. यह क्लासेस पहली 12वीं क्लास तक चलेंगी. साथ ही 100 टॉप यूनिवर्सिटीज को ऑनलाइन क्लास देने की अनुमति प्रदान की गई. साथ ही दिव्यांग बच्चों केेे लिए भी ऑनलाइन क्लास का इंतजाम किया गया है….

साथ ही मजदूरों के हित में कहा कि इस वक्त मजदूरों का खास ध्यान रखा जा रहा है, जिसके लिए मनरेगा में 40, 000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

 वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि जो श्रमिक अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य वापस जा रहे हैं उनका पचासी प्रतिशत ट्रेन का किराया केंद्र सरकार वहन कर रही है और बचे 15% राज्य सरकार वहन कर रही है. साथ ही इनके खाने की व्यवस्था भी सरकार कर रही है.

 वही 12 लाख से ज्यादा ईपीएफओ खाता धारको को लाभ पहुंचाया गया. 20 करोड़ जनधन खातों में 10,हज़ार  25 करोड़ रुपए पहुंचाए गए. 

 ई पाठशाला(E-Pathshala) के लिए 200 नई किताबें जोड़ी जाएंगी.

 जिला और ब्लाक स्तर पर हेल्थ लैब (Health Lab)बनाई जाएंगी

 दिवालिया होने वाली कंपनियों को बड़ी राहत दी गई है. 1 साल तक इनको दिवालिया घोषित नहीं किया जाएगा. 

 मनरेगा के लिए पहले 61 हज़ार करोड रुपए का बजट था जिसके बाद अब 40 हज़ार करोड रुपए के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है. 

 स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख का बीमा तय किया गया. 

 कंपनी एक्ट में कई नियम अपराधिक केटेगरी से हटाए गए. इसमें सात कानून अपराध केटेगरी से हटाए गए हैं. 

 वित्त मंत्री ने श्रमिकों और मनरेगा की बात को लेकर कहा कि मनरेगा से गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. सभी को रोजगार के अवसर मिलेंगे. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button