भीकनगांव के पीठासीन व मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
खरगोन से लोकेश कोचले की रिपोर्ट – बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर बुरहानुपर जिले की कलेक्टर की मांग पर खरगोन जिले के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को भीकनगांव की शासकीय उत्कृष्ट उमावि में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी आरकेसिंह कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षण में 24 पीठासीन अधिकारी व 62 मतदान अधिकारी-1 को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईव्हीएम व वीवीपेट का संचालन, सीलिंग, मॉकपोल, प्रपत्र एवं नियमावली से अवगत कराया। साथ ही मतदान के दौरान कौन-कौन सी संभावित समस्याओं/परिस्थितियों का समाना करना पड़ता है, उसके बारे में भी विस्तार से बताया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने कहा कि इस बार मॉकपोल व निर्वाचन पूरे दल का दायित्व है। इसलिए सभी दल पूर्ण रूप से सजग होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। सहायक नोडल अधिकारी आरकेसिंह कुशवाह ने बताया कि प्रशिक्षण में 1 पीठासीन अधिकारी तथा 2 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता, लक्ष्मण कुमरावत, मनोज श्रीवास आदि उपस्थित रहे।