सभी खबरें

ROB से ट्रैफिक का ट्रायल हुआ शुरू, मंत्री ने खुद चलाई जीप, जेसीबी डंपर समेत 200 गाड़ियां गुजरीं 

भोपाल/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नए और पुराने शहर को जोड़ने वाले सुभाष नगर ROB पर ट्रैफिक का बुधवार से ट्रायल शुरू हो गया है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खुद ही जीप चला कर ट्रायल शुरू कर दिया करीब एक घंटे बाद तक चले इस ट्रायल के दौरान बाइक, कार समेत डंपर, जेसीबी भी गुजरी गई।  आज से १२ जनवरी तक डायवर्सन रुट, एप्रोच रोड , वॉल रोटरी जैसी जरूरतें पूरी कराइ जाएँगी। 

यह इसलिए इतनी जल्दी काम कराया जा रहा है क्योंकि  23 जनवरी से पहले काम पूरा किया जा सके. सिग्नल के सेकेंड भी तय होंगे। 23 जनवरी को CM शिवराज सिंह चौहान आरओबी का लोकार्पण करेंगे। ROB करीब 23 महीने पहले ही बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन मेट्रो प्रोजेक्ट और सर्विस रोड की वजह से ट्रैफिक शुरू नहीं हो पाया था। ब्रिज 40 करोड़ रुपए में बना है। 690 मीटर लंबा यह ROB नए को पुराने शहर को जोड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button