सभी खबरें

सेंधवा :- तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही पूरा क्षेत्र घोषित हुआ बफर जोन

  • सेंधवा में 3 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होते ही सम्पूर्ण क्षेत्र घोषित हुआ बफर झोन
  • कंटेनमेंट एरिया में आवागमन रहेगा प्रतिबंधित 
  • निवासियों को सलाह दी गई वे होम क्वॉरेंटाइन में रहे 
  • फ्रन्ट लाइन टीम ने प्रारंभ किया स्क्रीनिंग का कार्य 

बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:- कलेक्टर अमित तोमर ने सेंधवा में 3 लोगों की भेजी गई सेम्पल की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाजेटिव आने पर अमन नगर खलवाड़ी मोहल्ला से 3 किलोमीटर का सम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। जिसके कारण अब इस क्षेत्र के प्रत्येक घर – घर पहुंचकर सर्वे एवं स्क्रीनिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग की फ्रन्ट लाइन टीमो ने प्रारंभ कर दिया है। 

कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार अमन नगर खलवाड़ी मोहल्ला सेंधवा के मकान नम्बर 482 से भेजी गई सेम्पल में 3 महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना वायरस पाजेटिव आने पर इस स्थान से लगे 5 किलोमीटर के क्षेत्र को बफर झोन एवं कोरोना वायरस प्रभावित लोगो के घरो को इपी सेंटर घोषित कर दिया गया है। इसके कारण अब क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । वही रहवासी भी अपने घरो में ही रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमो द्वारा घर – घर सर्वे कर लोगो का स्क्रीनिंग किया जा सके । 

कलेक्टर ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान सस्पेक्टेड केस प्राप्त होने पर उसकी जहाॅ प्रतिदिन मानीटरिंग की जाएगी, वही उनका सेम्पल जाॅच हेतु भेजा जायेगा । अगर जाॅच रिपोर्ट पाजेटिव आती है तो संबंधित को 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा एवं 28 दिन तक उसका नियमित फालोअप लिया जाएगा। वही इस स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध संक्रमित की कांटेक्ट टेकिंग ( उससे मिलने वाले या वह जिससे मिला हो ) करते हुये समस्त संबंधितो से अनिवार्य सम्पर्क कर उन्हें भी होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जायेगा। 

कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त तीनों प्रभावितो को बेहतर इलाज हेतु इन्दौर भेजा गया है। वहीं नगरपालिका पदाधिकारी सेंधवा को भी निर्देशित किया गया है कि वह क्षेत्र का सेनेटाइजेशन करवाना सुनिश्चित करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button