सभी खबरें
पटरी पर दौड़ेगी यह ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
नई दिल्ली/आयुषी जैन- कोरोना के आते ही लॉकडाउन लगने के बाद हर किसी की जिंदगी थम सी गई थी लेकिन अब लोगों ने कोरोना के साथ रहने की आदत डाल ली है, रेल मंत्रालय ने 21 सितंबर से 40 और नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
इसकी सूचना रेल मंत्रालय ने 15 सितंबर को जारी कर दी है. रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच में आने जाने वाली ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है, 12 सितंबर से 80 ट्रेनें पटरी पर उतर चुकी हैं जिसके संचालन के बाद इन ट्रेनों को पटरी पर उतारने का फैसला लिया गया है.
कोरोना वायरस के कारण ट्रेन संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग स्क्रीनिंग सैनिटाइजिंग की भरपूर सुविधा होगी बिना रिजर्वेशन के किसी भी यात्री को ट्रेन में एंट्री नहीं दी जाएगी.