ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

ये है “MP का शिक्षा सिस्टम”, मामा के “भांजा भांजी” टपकती छत के नीचे पढ़ाई करने पर मजबूर

सिवनी : मध्यप्रदेश के सिवनी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई है जिसमें एक सरकारी स्कूल के बच्चे टपकती छत के नीचे छाता लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। छत से बारिश का पानी टपक रहा है। हालत ये है कि छत भी जर्जर हो रहीं है।
बच्चों के परिजनों ने बताया कि इस स्कूल के कमरों में पानी टपकता है। कमरों में पानी भी भर जाता है।बच्चे अपने अपने घरों से छाता लेकर जाते हैं। इस स्थिति में बच्चों को पढ़ाना काफी कठिन है।
इतना ही नहीं परिजनों ने बताया कि बरसात के दिनों में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरता है। एक बार एक बच्चा भी इसकी चपेट में आ गया था। इस संबंध में हमने मई और जून में इसके लिए आवेदन दिया था। अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वहीं, शाला प्रबंधन समिति का कहना है कि स्कूल की खराब हालत से अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। कई बार मरम्मत के लिए आवेदन दे चुके हैं। घंसौर के बीआरसीसी देवीलाल सेन का कहना है कि स्कूल की मरम्मत के लिए प्रस्ताव जिला शिक्षा केंद्र को भेज चुके हैं। जैसे ही स्वीकृत होकर रकम आएगी, मरम्मत करवा दी जाएगी।
गौरतलब है कि आदिवासी बहुल्य घंसौर ब्लॉक के खैरीकला गांव के प्राइमरी स्कूल के ये हालात तब हैं, जब मध्यप्रदेश सरकार अपने स्कूलों को प्राइवेट स्कूल जैसा बनाने के लिए CM राइज स्कूल खोल रही है।
बता दे कि खैरीकला गांव घंसौर ब्लॉक से 7 किलोमीटर दूर है। यह लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button