पॉलिटिकल डोज़

एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ये दिग्गज करेंगे प्रचार-प्रसार

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनवीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज ककर दिया है। जहां बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री राज्य में डेरा जमाएं हुए है। तो वहीं अब कांग्रेस का शीर्षनेतृत्व में एमपी के चुनावी रण में कांग्रेस के लिए चुनावी दंगल करता हुआ नजर आयेगा। एमपी कांग्रेस शुरू करने जा रही है जोरदार चुनाव प्रचार अभियान।

एमपी कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए 3 नवम्बर से 13 नवम्बर तक एक विशेष अभियान चलायेगा। इस दौरान कांग्रेस की सरकार बनने पर दी जाने वाली 11 गारंटियों को प्रदेशभर में जनता तक पहुंचाया जाएगा । नारी सम्मान योजना, 100 यूनिट का बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का हाफ, पुरानी पेंशन की बहाली आदि वादों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

आपको बता दें कि, चुनाव प्रचार में ये नेता होंगे शामिल- अभियान में स्टार प्रचारक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, जीतेंद्र सिंह, कमलनाथ, डॉ. गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, दीपक बावरिया, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, विवेक तन्खा और नकुलनाथ शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी समय मिलने पर एमपी आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button