सभी खबरें
ये है मध्यप्रदेश के टॉप 5 कोरोना संक्रमित ज़िलें
ये है मध्यप्रदेश के टॉप 5 कोरोना संक्रमित ज़िलें
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है हर दिन कई नए केसों की रिपोर्पट पॉज़ीटिव आ रही है। लेकिन अच्छी बात ये है कि ऐसे कई ज़िलें है जहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीज़ नही है। वही प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं। कई जिले संक्रमण मुक्त हो रहे हैं तथा संक्रमण की गति धीमी हो रही है। शिवपुरी एवं छिंदवाड़ा जिलों में पिछले 16 दिनों से कोई भी कोरोना मरीज पॉजीटिव नहीं पाया गया है। विदिशा जिले में पिछले 11- 12 दिनों से कोई प्रकरण पॉजीटिव नहीं आया है।
टॉप 5 संक्रमित जिलें
- जिला संक्रमित केस कोरोना के कारण मौत
- इंदौर 945 केस 53 लोगों की मौत
- भोपाल 323 केस 07 लोगों की मौत
- उज्जैन 76 केस 05 लोगों की मौत
- खरगौन 51 केस 07 की मौत
- धार 36 केस 00