सभी खबरें
सीएम शिवराज ने दिए कोरोना संक्रमित क्षेत्र के लॉकडाउन के लिए कुछ ऐसे निर्देश
सीएम शिवराज ने दिए कोरोना संक्रमित क्षेत्र के लॉकडाउन के लिए कुछ ऐसे निर्देश
कोरोना कहर को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी जिलों में लॉक डाउन प्रभावी रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन हो। संक्रमित क्षेत्र पूरी तरह बंद रहे और वहां पूरी सावधानी रखी जाए, जिससे संक्रमण बिल्कुल भी ना फैले।
दैनिक ज़रुरतों की वस्तुओं का ख्याल रखे
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में आवश्यक वस्तुओं एवं साफ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सभी जिलों को 3 माह का उचित मूल्य राशन भिजवाया जा चुका है। सभी पात्र उपभोक्ताओं को इसका तुरंत वितरण कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन कार्ड के अलावा भी, प्रदेश के 32 लाख जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए राशन पहुंचाया गया है, उसका भी तुरंत वितरण सुनिश्चित किया जाए।