उमरिया पान के ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव गहरी निद्रा में लीन और अवैध रूप से लग रही सब्जी मंडी, जिम्मेदार कौन?

कटनी/पान उमरिया से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – जिले के उमरिया पान में झंडा चौक चौराहे पर बीच सड़क में विगत 3 माह से अवैध रूप से लग रही सब्जी मंडी। 3 माह से यहां के प्रशासनिक अधिकारी सो रहे गहरी निद्रा में और प्रशासनिक अधिकारियों के गहरी निद्रा में चलते सुबह 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक अवैध तरीके से संचालित हो रही सब्जी मंडी। ग्राम पंचायत उमरिया पान द्वारा किसानों और सब्जी व्यापारियों को अपनी सब्जी बेचने के लिए कोई उचित जगह नहीं प्रदान की गई। जिससे मजबूर होकर किसान और सब्जी व्यापारी झंडा चौक चौराहे पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं।
अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़क पर दुकान लगाते हैं। झंडा चौक चौराहे पर अत्यधिक मात्रा में वाहनों का आवागमन होने के कारण जान का खतरा बना रहता है और साथ ही यातायात बड़ी तादाद में प्रभावित होता है और जाम की स्थिति देखने मिलती है। बीच चौराहे पर सड़क पर सब्जी मंडी लगने से अगर कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। मजबूर होकर किसानों द्वारा बीते दिनों ग्राम पंचायत उमरिया पान को सूचना दी गई।सचिव महोदय को सूचित किया गया कि जब तक उमरिया पान में सब्जी मंडी उपलब्ध नहीं है,तब तक अस्थाई रूप से मछली मार्केट में सुबह 4:00 से 7:00 तक सब्जी व्यापारियों को सब्जी बेचने के लिए अनुमति प्रदान करें। जिससे यातायात प्रभावित ना हो और झंडा चौक में अव्यवस्था ना फैले।