क्या भोपाल में ‘नेशनल हेराल्ड’ की प्रॉपर्टी होगी सील ?

मध्य प्रदेश : भोपाल में मौजूद ‘नेशनल हेराल्ड’ की प्रॉपर्टी की जांच-पड़ताल के आदेश

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल में मौजूद ‘नेशनल हेराल्ड’ की प्रॉपर्टी की जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं । मंत्री ने कहा है कि फ्रीडम फाइटर्स के नाम पर जमीन ली गई थी। जिसका कमर्शियल यूज किया जा रहा है। जांच-पड़ताल के बाद प्रॉपर्टी सील की जाएगी। इसी के साथ जिन अफसरों द्वारा प्रॉपर्टी का लैंड यूज का बदलाव किया गया है, उनपर भी कार्रवाई होगी । इसी के साथ ‘नेशनल हेराल्ड’ को भोपाल में जो अलॉट की गई जमीन है | उसका लैंड यूज चेंज करने वाले तत्कालीन अधिकारियों की भी जांच-पड़ताल होगी । इसके मद्देनजर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि जिन लोगों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर जगह ली गई है, उसके बाद संपत्ति अपने नाम करा ली गई है। उन पर भी जांच की जाएगी।

वहीं, भोपाल के एमपी नगर इलाके में भी नेशनल हेराल्ड के नाम से भूखंड था। इसके तहत, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक कांग्रेस नेता द्वारा ही इस भूखंड को फर्जी तरीके से बिल्डर को बेच दिया गया था। बिल्डर द्वारा इस पर बिल्डिंग बनाई गई थी । उसे विभिन्न लोगों को वाणिज्यिक और रिटेल प्रयोग के लिए बेच दिया गया था। वर्तमान स्थिति में बिल्डिंग सहित जमीन की कीमत लगभग 150 करोड़ रुपए से भी अधिक की है। इसके अलावा, इंदौर में लाइफ लाइन माने जाने वाले आगरा-मुंबई हाईवे पर भी ‘नेशनल हेराल्ड’ की 22 हजार स्क्वेयर फीट की जमीन स्थित है। इसकी अनुमान के हिसाब से कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए से भी अधिक है। इसी क्षेत्र में कई समाचार पत्रों के ऑफिस भी बने हुए हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version