सभी खबरें

लटेरी :- कोरोना महामारी के खिलाफ हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

लटेरी से कमलेश जाटव की रिपोर्ट:- सामाजिक संगठन जन चेतना मंच आनंदपुर तहसील लटेरी विदिशा के बैनर तले कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु आनंदपुर के मुख्य बाजार से होते हुए जावती चौराहे पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

जिसमें कोरोना महामारी किस तरह व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले रही है इस पर राहुल वाघेला ने प्रकाश डाला जो कि एक कोरोनावायरस का रूप धारण किए हुए थे,  राहुल वाघेला ने सभी को बताया कि कोरोना वायरस एक जानलेवा बीमारी है जो कि चीन के वुहान से निकली है वैश्विक महामारी का रूप धारण कर लिया है भारत सहित करीब 200 देशों को अपनी चपेट में ले कर 20 लाख से अधिक व्यक्तियों को संक्रमित तो किया ही है साथ ही 200000 से अधिक व्यक्तियों को मौत के घाट उतारा है. संक्रमण से बचाव के लक्षण भी बताएं खांसते समय मुंह को कपड़े या मास्क से ढके या पेपर टिशू का उपयोग करें संक्रमित व्यक्ति या वस्तु को स्पर्श ना करें हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से धोएं प्राथमिक लक्षण कोरोना के प्राथमिक लक्षण जैसे तीव्र खांसी जुकाम या गले में खराश  होना अनुभवी डॉक्टर को  दिखाने या फिर शासन के 104 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने का आग्रह किया साथ ही अंत में सामाजिक संगठन चेतना मंच के माध्यम से संदेश दिया गया कि सभी व्यक्ति घर पर रहें सुरक्षित रहें और लॉक डाउन का पालन करें 

 संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे गए मास्क :-

मंचन के दौरान ही संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित कर सैनिटाइजर उपयोग करने वा मास्क को नियमित लगाने की सलाह दी  घर पर रहे , सुरक्षित रहें जो व्यक्ति बगैर मास्क के थे साथ ही उन्हें एक-एक पुष्प भेंट कर आग्रह किया कि वह कम से कम अपनी तोलिया रुमाल से ही अपना मुंह  बांधकर चलें जिससे इस महामारी के संक्रमण से बचाव किया जा सके.


 क्षेत्र के कवि और पेंटर कालूराम राव ने राहुल वाघेला के शरीर पर कोरोना वायरस से संबंधित विभिन्न प्रकार की चित्रकारी कर एक अद्भुत कलाकारी दिखाते हुए कोरोना वायरस के चित्र उकेरे और शानदार श्रृंगार कर सजा कर शानदार लुक दिया जिस पर लोगों ने कालूराम राव पेंटर और राहुल वाघेला की जमकर सराहना की इस अवसर पर सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button