
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पुलिस क्राइम को रोकने के लिए कई तरह की कवायद कर रही है। तब भी प्रदेश में क्राइम रोकने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन दबंगाई के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच ग्वालियर से एक नया मामला सामने आया है, जहां छात्रों के दो गुट में आपसी रंजिश के चलते जमकर हाथा पाई हुई। और दोनों गुटों के छात्रों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए। पुरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडियापर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पूरा मामला जनक गंज थाना क्षेत्रके नई सड़क का बताया जा रहा है। जहां पुरानी रंजिश के चलते छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। और थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया की बीच सड़क पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए। उसी वक्त वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फ़िलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है।