बैठक तो होती रहेगा, आओ पहले कबड्डी खेलें! मंत्री तोमर ने कबड्डी में पॉइंट हासिल कर दिलाई जीत

ग्वालियर। चुनावी साल में एक और जहाँ सारे नेता मंत्री बैठक और दौरे करने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री कबड्डी खेलने में लगे हुए हैं। जी हाँ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का खबड़ि खेलते हुए एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मंत्री तोमर अपनी टीम के साथ मैदान में उतरे और पॉइंट हासिल कर टीम को जीत दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज कबड्डी जीती है, आने वाले समय में भी जीत दर्ज करेंगे। जनता चुनावी कबड्डी के मैदान में भी जीत दिलाएगी।

दरअसल, ग्वालियर विधानसभा में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने पार्षदों के साथ मिलकर अपनी टीम बनाई और विरोधी दल की टीम के साथ कबड्डी खेलने मैदान में उतर गए, अपनी टीम के लिए मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने पॉइंट हासिल करते हुए उसे जीत भी दिलाई। विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता महिला और पुरूष वर्ग में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया है। इस आयोजन को लेकर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि हम खेलेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। स्वस्थ मन से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे। इस भावनाओं के साथ सब लोग आज खेले हैं, हमने भी आज कबड्डी खेली है, पॉइंट भी हासिल किया और टीम भी जीती है, आगे भी जीतेंगे। आगे भी चुनावी कबड्डी भी जनता ही जिताएगी।

Exit mobile version