सिहोरा : "द लोकनीति की खबर का असर", जिओमिन प्लांट को प्रशासन ने किया सील
जिओमिन प्लांट में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद खुली
प्रोडक्शन का काम हुआ बंद अनाधिकृत प्रवेश पर रोक
द लोकनीति डेस्क जबलपुर – गोसलपुर क्षेत्र में स्थित जिओमिन प्लांट में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद खुली। दोपहर में सिहोरा एसडीएम तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्लांट पहुंचे। प्लांट के परिसर को सील करने के बाद अंदर प्रोडक्शन का काम बंद कराया गया। साथ ही पूरे परिसर को सैनिटाइज कराने के बाद किसी भी व्यक्ति के अनाधिकृत परिसर में प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
मालूम रहे कि द लोकनीति ने जियोमिन प्लांट में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को लेकर “सिहोरा और मझौली कोरोना फैला रहा जिओमिन प्लांट” “जियोमिन प्लान्ट में फूटा कोरोना बम, एक दिन में दस कर्मचारी निकले पॉजिटिव” और “सिहोरा को जिओमिन ने दिया गिफ्ट, युवक निकला कोरोना पॉजिटिव” खबरें चलाकर प्रशासन को आगाह किया था। लगातार कोविड-19 के मामले प्लांट में बढ़ने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिहोरा एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल तहसीलदार राजेश चौरसिया और राजस्व का अमला जियोमिन प्लांट पहुंचा। प्लांट के परिसर को सील करने के बाद अंदर प्रोडक्शन के काम को पूरी तरह बंद करवा दिया गया। साथ ही पूरे परिसर को सैनिटाइज करवा कर किसी के भी अनाधिकृत प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
15 मामले आ चुके हैं सामने :
अभी तक की बात की जाए तो प्लांट में काम करने वाले 15 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। लगातार मामले बढ़ने के बावजूद प्रशासन प्लांट को सील नहीं कर रहा था। गोसलपुर सिहोरा और खितौला में जियोमिन में काम करने वाले पॉजिटिव मिलने के बाद यहां पर दहशत और हड़कंप का माहौल बन गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्लांट में काम करने वाले करीब 90 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से सिर्फ 40 लोगों की रिपोर्ट अभी तक आई है जिसमें 15 लोग कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं।
इनका कहना
जिओमिन इंडस्ट्रीज के प्लांट मैं प्रोडक्शन का काम पूरी तरह बंद हो गया है। परिसर को पूरी तरह सील करने के बाद किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
चंद्र प्रताप गोहिल, एसडीएम सिहोरा