सभी खबरें

कोरोना टीकाकरण का पहले चरण सफल, PM Modi ने कहा, अब सभी CM सहित MLA, सांसद-मंत्रियों को लगेगा टिका

नई दिल्ली – देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई हैं। जिसमें देशभर के फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोरोना टीकाकरण किया जा रहा हैं। राष्ट्रव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के पांचवें दिन कुल 1 लाख 12 हजार 007 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। जिसके साथ ही देश भर में अब तक कुल 7 लाख 86 हजार से अधिक स्वस्थकर्मियों को टीकाकरण किया जा चुका हैं।

बता दे कि देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का पहला चरण अब समाप्ति की ओर हैं। पहले चरण के सफल अभियान के बाद पीएम मोदी और केंद्र सरकार की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया हैं। 

दूसरे चरण की शुरुआत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा कि दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक सभी मुख्यमंत्रियों सहित विधायक, सांसद, मंत्रियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। 50 वर्ष से अधिक उम्र के सभी सांसद, विधायक और मुख्यमंत्रियों सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया में शामिल होंगे।

बता दे कि कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा था, “आपको किसी तरह के प्रोपेगैंडा या दुष्प्रचार से बचकर रहना हैं। हमारे वैज्ञानिकों की दुनिया में बहुत विश्वसनीयता हैं। हमने यह विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया हैं। आपको बहुत गर्व होगा कि दुनिया में जितने बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगते हैं उनमें से 60% भारत में ही बनते हैं।

भारत में अबतक कोरोना वैक्सीन की दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है, कोविशील्ड और कोवैक्सीन। इसके अलावा चार वैक्सीन पर काम चल रहा है और बीते दिन ही एक नेसल वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी मिली थी। अगर भारत में कोरोना वायरस के असर को देखा जाए तो अब ये कम होता जा रहा है। करीब आठ महीने के बाद मौत का आंकड़ा कम हुआ हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button