ताज़ा खबरेंराज्यों से

जाबांज थानेदार : बाल सुधार गृह रीवा से भागे बालकों ने नदी में लगाई छलांग, बिना समय गंवाए थानेदार ने छलांग लगा बचाई पांचों की जान

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा जिले की चाकघाट पुलिस का साहसी कारनामा देखने को मिला। यहां पुलिस ने बालसुधार गृह से भागे अपचारी बालकों को टमस नदी में छलांग लगाकर बचा लिया। भारी बरसात में टमस नदी अपने उफान में है, उसके बावजूद चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर के नेतृत्व में अन्य पुलिस वालों ने नदी में छलांग लगाकर पांचों अपचारी बालकों को सुरक्षित बचा लिया।

बलसुधार गृह से भागे थे नाबालिग

आपको बता दें कि रविवार को बालसुधार गृह रीवा से पांच अपचारी बालक किचन की खिड़की तोड़कर भागे थे। चाकघाट पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी घेराबंदी कर दी। जहां पुलिस के पकड़े जाने के डर से अपचारी बालकों ने टमस नदी में छलांग लगा दी. जिनमें से दो बच्चों को तैरना नहीं आता था, मौके पर मौजूद चाकघाट थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ भी बिना समय गंवाए नदी में कूद पड़े। उनके साथ नदी में अन्य पुलिस कर्मी भी कूदे जहां उन्होंने पांचों अपचारी बालकों को सुरक्षित बचा लिया।

एसपी ने की तारीफ

एसपी नवनीत सिंह भसीन के निर्देश में किए गए इस कार्य के लिए जिलेभर में चाकघाट पुलिस की तारीफ हो रही है। लोग पुलिस की जमकर सराहना कर रहे हैं। साहसी कार्य के लिए रीवा एसपी ने भी चाकघाट पुलिस की सराहना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button