सभी खबरें

Shivpuri : मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की केयर टेकर और फार्मासिस्ट की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत।

Gwalior News

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक निराश कर देने वाली खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी मेडीकल कॉलेज(Shivpuri Medical Collage)  में पदस्थ फार्मासिस्ट(pharmacist) गल्र्स हॉस्टल की केअर टेकर और वार्डन वंदना तिवारी की मौत हो गई। एक तरफ चम्बल क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैैं  वैसे में एक और मौत ने मेडिकल विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैैं। वंदना के मौत का कारण ब्रेन हैमरेज को।  बताया  जा रहा है। उनको यह दिक्कत 31 मार्च को ही हुई थी जिसके बाद उन्हें ग्वालियर भर्ती करवाया गया। वे 1 अप्रैल। को। बिरला  अस्पताल मेंं भर्ती हुई थी। उनकी एक बेटी भी है।

मेंडीकल कॉलेज शिवपुरी के अधीक्षक केवी वर्मा ने बताया कि वंदना तिवारी गल्र्स हॉस्टल की केयर टेकर होने के साथ ही मेडीकल कॉलेज में फार्मासिस्ट थीं। उन्हें बीते 31 मार्च की रात को ब्रेन हेम्बे्रज हुआ था, जिसके चलते उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया था। ग्वालियर के बिड़ला हॉस्पीटल में भर्ती वंदना तिवारी दो दिन से कोमा में थी और उसी स्थिति में उनका निधन हो गया। मेडीकल कॉलेज अधीक्षक वर्मा का कहना है कि वंदना तिवारी की जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में कभी ड्यूटी नहीं लगाई गई। वहीं कोरोना विंग के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश राजपूत का भी कहना है कि वंदना तिवारी की कभी हमारे आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी नहीं लगाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button