सभी खबरें
Tesla CEO Elon Musk ने कहा -उनकी कंपनी में काम करने के लिए लोगों को अब भी डिग्री की ज़रूरत नहीं
Tesla CEO Elon Musk ने कहा -उनकी कंपनी में काम करने के लिए लोगों को अब भी डिग्री की ज़रूरत नहीं
टेस्ला औऱ स्पेसएक्स के अरबपति संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने उनकी कंपनी में काम करने के लिए डिग्री की ज़रूरत नहीं होने पर कहा कि वह आज भी इस पर क़ायम हैं |
दरअसल ,उन्होंने 2014 में कहा था ,कॉलेज की डिग्री नहीं चाहिए। .. हाईस्कूल पास करने की भी नहीं | ” मस्क ने बिल गेट्स और स्टीव जॉब्स का उदहारण दिया था |