सभी खबरें

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले में माफियाओं का "आतंक", रेत कर्मचारियों के तंबू में लगाई आग

मध्यप्रदेश/दतिया – दतिया जिले के गोराघाट क्षेत्र में सोमवार तड़के सुबह 4:00 बजे रेट कंपनी के कर्मचारियों के लिए लगाए गए तंबू में माफिया के लोगों ने आग लगा दी। घटना के समय दो कर्मचारी तंबू के अंदर थे जैसे ही तंबू में आग लगी वह किसी तरह जान बचकर बाहर निकले। आग लगने से पूरा तंबू, कपड़े और राशन सामग्री के साथ ही नगदी भी जल गई।  

मिली जानकारी के अनुसार मैसर्स केपीएस भदोरिया कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों को जिंदा जलाने की कोशिश की। घटना गोराघाट क्षेत्र के कोटरा गांव के बाहर लगे नाके की हैं। कंपनी के कर्मचारी दिनेश सिंह सिकरवार निवासी मुरैना ने बताया कि नकला से रेत निकालने के लिए उनका कोटरा गांव से के बहार नाका लगा हुआ हैं। नाके पर ही तंबू बना हैं। इस तंबू में रात के समय कंपनी के कर्मचारी विश्राम करते हैं। रविवार की रात घटना के वक्त कंपनी के कर्मचारी मुरैना देवासी मोहित सिकरवार और अभिषेक जादौन इसी तंबू में सोए थे। 

कंपनी के कर्मचारी दिनेश सिंह सिकरवार ने बताया कि शाम को कोटरा सरपंच तहसीलदार सिंह के भतीजे और एक अन्य व्यक्ति सिंध नदी से अवैध तरीके से रेत भर कर लाए। कर्मचारियों ने नाके पर रोका तो सरपंच के भतीजे ने कर्मचारियों से विवाद किया, फिर रॉयल्टी की रसीद भी कटवाई। साथ ही सरपंच के भतीजे ने कर्मचारियों को जलाकर मार डालने की धमकी भी दी थी। इसके बाद सोमवार की सुबह तंबू में आग की घटना यह हुई। 

वहीं, पुलिस इस घटना की पड़ताल कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में कोटरा गांव के सरपंच के भाई के बेटों का नाम सामने आ रहा हैं। दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि आगजनी की इस घटना में FIR कराई गई हैं। घटना को अंजाम देने वालों का भी पता किया जा रहा हैं। जल्दी हम तंबू में आग लगाने वालों की तलाश कर लेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button