सभी खबरें

मोदी को वोट देने वालों से ज्यादा लोग कल उन्हीं की सरकार का करेंगे विरोध, कल होगी ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल

देश के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन कल देशव्यापी हड़ताल करने जा रहे हैं. इस हड़ताल में 25 करोड़ लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

यह देशव्यापी हड़ताल मोदी सरकार की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ होगी. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 22 करोड़ लोगों ने भाजपा को वोट दिया. और इस हड़ताल में 25 करोड़ लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

कौन-कौन सी ट्रेड यूनियन करने जा रही है हड़ताल?

1)इंटक
2)एटक
3)एचएमएस
4)सीटू
5)एआईयूटीयूसी
6)टीयूसीसी
7) एसईडब्ल्यूयूए
8) एआइसीसीटीयू
9)एलपीएफ
10)यूटीयूसी

यूनियनों के मुताबिक इस हड़ताल में कुछ विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी समेत छात्रों के 60 संगठन भी शामिल होंगे. जहां एक ओर यूनियन सरकार की श्रमिकों संबंधी नीतियों का विरोध करेंगी तो वहीं छात्र संगठन बढी हुई फीस का विरोध करेंगे.

ट्रेड यूनियन इस बात को लेकर नाराज हैं कि जुलाई 2015 से अभी तक एक भी 'भारतीय श्रम सम्मेलन' का आयोजन नहीं किया गया है. साथ ही वे निजीकरण के भी खिलाफ है.

गौरतलब है कि इन यूनियनों ने पिछले साल कल के दिन यानी 8 जनवरी 2020 को हड़ताल करने की घोषणा की थी. इसके अलावा वे पिछले साल भी 8 जनवरी को 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल कर चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button