डीएम का आदेश नहीं मानेंगी, पति के आदेश से काम करती हैं नायाब तहसीलदार
भोपाल डेस्क (गौतम कुमार): राज्य भर में लॉकडाउन है, लोगों का काम काज ठप्प है लेकिन पेट तो बंद हो नहीं सकता. भोजन अनिवार्य है. अतः शासन के तरफ से गेंहू खरीद केंद्र की संख्या को अधिक करने का आदेश जारी किया गया. मिली जानकारी के अनुसार कटनी जिले में कुल 63 गेंहू खरीदी केंद्र थे, जिसे बढ़ाकर 102 करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा 12 अप्रील को जारी किया गया. ताकि किसानों को सुविधा हो, अधिक दूरी भी न तय करना पड़े और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके.
यानी कुल 39 नए गेंहू खरीदी केंद्र जिले भर में खोले जाने थे. धीमर खेड़ा तहसील के अतरसुमा और सिलौड़ी में भी सर्वे के आधार पर प्रशासन द्वारा निश्चित किए गए स्थान पर केंद्र खोला जाना था. लेकिन धीमर खेड़ा के तहसीलदार ने चिन्हित स्थान पर गेंहू क्रय न केंद्र नहीं खोलकर कहीं अन्यत्र खरीदी केंद्र स्थापित किया. इस बात की पुष्टि the lokniti के कटनी संवाददाता ने की.
जब इस बारे में हमने नायाब तहसीलदार महोदया से बात की तो उन्होंने बताया कि तय किए गए स्थान की दूरी मुख्य सड़क से अधिक थी और वहां पर बिजली का हाई वोल्टेज तार भी गुजरता है जिस कारण उन्होंने खाद्य विभाग में कार्यरत अपने पति के कहने पर गेंहू खरीदी केंद्र को किसी अन्य स्थान पर खोल दिया.
आसान भाषा में कहें तो महोदया प्रशासन द्वारा किए गए सर्वे पर प्रश्नचिन्ह लगा रही थी. यानी सर्वे ही गलत किया गया और वह स्थान केंद्र खोलने के उपयुक्त नहीं था. इस संबध में उन्होंने प्रशासन को सूचित करना भी उचित नहीं समझा और बिना प्रशासन के आदेश पर पति के निर्देशानुसार कार्य किया.
the lokniti के कटनी संवाददाता जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि नायाब तहसीलदार की बातें झूठी हैं. तय किए गए स्थान की दूरी मुख्य सड़क से अधिक नहीं है और न ही वहां से कोई हाई वोल्टेज तार गुजरता है. जबकि जिस नए स्थान पर पति के आदेश पर केंद्र खोला गया है उसी स्थान की दूरी मुख्य सड़क से अधिक है और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी मुश्किल है.