तानाजी का चला जादू कमा डाले इतने करोड़

एंटरटेनमेंट डेस्क :10 जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म तानाजी बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है | जहां पहले दिन फिल्म ने 15 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया ,वही दूसरे दिन 20 करोड़ ,तीसरे दिन 26 करोड़ और चौथे दिन 13 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया है | ऐसे में फिल्म ने अपने 4 दिनों में कुल 75 करोड़ की कमाई कर ली है | बता दे फिल्म तानाजी ,छपाक के साथ ही रिलीज़ हुई है | तानाजी अभिनेता अजय देवगन की 100वीं फिल्म है | फिल्म में सैफ अली खान ने उदयभान सिंह का निगेटीव किरदार निभाया है | काजोल ने सावित्राबाई मालुसरे का किरदार निभाया है , जो तानाजी मालुसरे की पत्नी थी | फिल्म क्रिस्टस और दर्शकों ने तानाजी को उसके स्टोरीटेलिंग ,एक्शन और विज़ुअल्स के लिए सराहा है | तानाजी का कुल बजट 150 करोड़ का है ,ऐसे में फिल्म को हिट का तमगा पाने के लिए 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करना होगा |