सभी खबरें
बड़वानी के कंटेंटमेंट ज़ोन के 23 मकानों का किया गया सर्वे

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – बड़वानी नगर के पानवाड़ी में बनाये गये कंटेंटमेंट ज़ोन में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 23 मकानो का सर्वे किया। जिसमें रहने वाले 96 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें बच्चों की संख्या 7 पाई गई जबकि कोई भी 60 साल के ऊपर का बुजुर्ग नहीं पाया गया।
इस दौरान किसी को भी सर्दी – खाॅसी – बुखार से पीड़ित नही पाया गया । किंतु बीपी के 3 एवं शुगर के 4 रोगी पाए गए। वही पॉजिटिव केस के संपर्क में आए 14 लोगों का चिन्हांकन भी किया गया ।