किसान आंदोलन में शामिल हुए डबरा के किसान सुरेंद्र सिंह सिद्धू ने दिल्ली में तोड़ा दम, किसानों में आक्रोश
किसान आंदोलन में शामिल हुए डबरा के किसान सुरेंद्र सिंह सिद्धू ने दिल्ली में तोड़ा दम, किसानों में आक्रोश
डबरा:– मध्यप्रदेश के डबरा राजधानी दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने वाले किसान सुरेंद्र सिंह सिद्धू की किसान आंदोलन में मौत हो गई. आंदोलन के समर्थन में गए चीनोर तहसील के किसान व पूर्व सरपंच कि रविवार रात दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और 15 – 20 दिन से बीमार थे,
सुरेंद्र सिंह सिद्धू की अगुवाई में 2 दिसंबर को चीन और क्षेत्र के किसानों का पहला दल दिल्ली रवाना हुआ था. पलवल बॉर्डर से किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया गया था. जिसके बाद किसानों ने बॉर्डर पर ही अपना डेरा जमाया था और करना शुरू कर दिया था इस दौरान सुरेंद्र निमोनिया की चपेट में आ गया और कल देर रात अस्पताल में आखिरी सांस ली…
कमलनाथ ने किसान की मौत पर कहा कि पिछले 40 दिन से चल रहे किसान आंदोलन में अभी तक 60 के क़रीब किसानों की शहादत हो चुकी है।
मध्यप्रदेश के डबरा के चीनोर तहसील के किसान सुरेंद्र सिंह सिद्धू की भी इस आंदोलन के दौरान शहादत हुई है।
किसानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
केन्द्र की तानाशाह सरकार बेपरवाह होकर अड़ियल रवैया अपनाए हुए है , केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर तत्काल निर्णय लेना चाहिए क्योंकि किसान कड़कड़ाती ठंड में ,बारिश में सड़कों पर अपनी मांगों के हल को लेकर पिछले 40 दिनो से गुहार लगा रहे हैं।
पूरा देश अन्नदाताओं के साथ है और उनका संघर्ष व केंद्र सरकार का अन्नदाताओ के प्रति अड़ियल रुख देख रहा है।
बता दे कि कल सरकार और किसान संगठनों के बीच चर्चा हुई. परिचर्चा में कोई भी हल नहीं निकला. किसानों से 8 तारीख को फिर से वार्ता होगी. इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे. किसानों को जिन मुद्दों पर परेशानी है वह उन मुद्दों को उठाएं..