सुप्रीम कोर्ट LIVE :- मध्यप्रदेश में कल होगा फ्लोर टेस्ट
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- सुप्रीम कोर्ट ने अभी-अभी एक बड़ा फैसला दिया है कि इस मामले पर मध्य प्रदेश में बहुमत का परीक्षण होगा और विधानसभा का सत्र कल बुलाया जाएगा और कल ही फ्लोर टेस्ट होगा
इसके साथ ही इस बात का जिक्र किया गया है की वीडियोग्राफी भी होगी हाथ उठाकर मतदान किया जाएगा
कल मध्य प्रदेश के विधानसभा के लिए यह दिन एक बड़ा और महत्वपूर्ण होने वाला है। विधानसभा का सत्र 5:00 बजे तक चलेगा सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तारीख समय निर्धारित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 2 दिनों तक बड़ी सुनवाई की और अंतरिम फैसला दिया है।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक आर्डर दिया है कि जो 16 विधायक कर्नाटक में है उन विधायकों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए क्योंकि सोलह विधायक जो कांग्रेस के विधायक हैं जब इस मामले पर बहुमत परीक्षण होगा उसके बाद बकायदा उन्हें लाया जाएगा कर्नाटक के डीजीपी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक निर्देश जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के डीजीपी को भी इस मामले में लिखित जानकारी दी जाएगी कि उन विधायकों का विशेष मताधिकार होगा चाहे एवं किसी को भी वोट दें चाहे वह पक्ष में हो या विपक्ष में हो लेकिन जब तकफ्लोर टेस्ट होगा उस दौरान विधायकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए चाहे वह सुरक्षा की हो, चाहे आने जाने की हो।
अब देखना है कि बागी विधायक फ्लोर टेस्ट में शामिल होते हैं या नहीं ?