सभी खबरें
एक बार फिर साथ दिखेगी सोनू-टीटू की जोड़ी, इस फिल्म में आएंगे नजर

कार्तिक आर्यन और सनी सिंह एक बार फिर बड़े परदे पर आएंगे नजर
बॉलीवुड के डैशिंग अभिनेता कार्तिक आर्यन और सनी सिंह एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ काम करते हुए दिखाई देने वाले हैं | बता दें कि इससे पहले इनकी जोड़ी प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी (SKTKS) में दिखाई दे चुकी है | SKTKS में सनी और कार्तिक दोनों ने पक्के दोस्तों का किरदार निभाया था | लव रंजन की ये 'कॉमिक-ब्रोमेंस-ड्रामा' बॉक्स ऑफिस पर काफी ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी |
अब खबर यह सामने आ रही है कि कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आने वाले हैं और सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी काफी चर्चा में चल रही है | खबर ये है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो में निर्देशक मुदस्सर अजीज ने एक सिचुएशन लाई है जहां कार्तिक और सनी एक साथ आ जाते हैं | ये एक मजेदार सीक्वेंस फिल्म होगी जिसमें सनी गेस्ट अपीयरेंस दे रहे हैं |