छात्राओं ने मजे के लिए शराब पीने के अंदाज में दिया पोज
- छात्राओं ने मजे के लिए शराब पीने के अंदाज में दिया था पोज
जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराब के साथ स्कूली बच्चियों की तस्वीर वायरल हो रही है। बुधवार को शहर के कई वॉट्सग्रुप और फेसबुक पर तस्वीर नजर आई। तस्वीर में चट्टान पर बैठकर कुछ नाबालिग छात्राओं ने शराब के गिलास को हाथ में लेकर तस्वीर खींचवाई है। पास में कुछ नमकीन और शराब की बोतल भी तस्वीर में दिख रही है। दैनिक भास्कर में छपी तस्वीर के अनुसार पता चला कि यह तस्वीर दुलदुला ब्लॉक के सरकारी स्कूल की बच्चियों की है। यह तस्वीर हाईस्कूल करडेगा की छात्राओं की है
तस्वीर नवंबर माह में ली गई थी। बताया जाता है कि छात्राओं ने खुद हाथ में शराब की ग्लास लिए तस्वीर खिंचवाई, बाद में किसी ने इस तस्वीर को वायरल कर दिया। इस तस्वीर के बारे में स्कूल के प्राचार्य को पूरी जानकारी थी। मगर उन्होंने इस मामले को दबा लिया था। मामले की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी एएन कुजूर ने प्राचार्य को फटकार लगाते हुए इस बारे में पूछा। प्राचार्य ने बताया कि इस मामले में बच्ची के परिजनों को बुलाकर बोली गई थी। डीईओ ने दोबारा इस तरह की घटना न हो पाए इसके निर्देश प्राचार्य को भी दिए।