सभी खबरें

व्यापम परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर सरकार की कड़ी कार्रवाई

भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट :-  परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाली दो कंपनियों को Professional examination board P.E.B ने परीक्षा कराने से रोक दिया है।

आपको बता दें की प्राइवेट कंपनियां अक्सर कर परीक्षाओं में गड़बड़ी करती थी। हांलाकि चेकिंग के दौरान सब कुछ पता चल जाता था। पर फिर भी कंपनियां अपने कारनामे से बाज़ नहीं आने वाली।
इन्हीं कारणों के वजह से प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने यूएस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और अटैस्ट टेस्टिंग सर्विसेस लिमिटेड को परीक्षा न करने का आदेश दिया है।

 

आपको बता दें की आदेश जारी होने के बाद से यह दोनों कंपनियां पीईबी की अगले दो साल तक कोई परीक्षा नहीं करा सकेंगी।
 इन्हें परीक्षा लेने पर रोक लगाने सबंधी आदेश मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया की ओर से जारी कर दिए गए हैं।

पीईबी की ओर से स्कूल शिक्षा विभाग के लिए पिछले साल उच्च शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 आयोजित की गई थी। जिनमें हुई गड़बड़ी की वजह से परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी यूएसटी कंपनी की थी, जबकि सॉफ्टेवयर अटैस्ट कंपनी का था। अंग्रेजी के पेपर में कंपनी की तरफ से तकनीकी तौर पर गड़बड़ियां की गई थीं।
यह परीक्षा फरवरी-मार्च में ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

इस वाक़ये के बाद PEB ने एक कमिटी आयोजित कर यह तय किया कि इन कंपनियों को किसी भी रूप में माफ़ नहीं किया जाएगा। यही कारण है कि इस वर्ष इन कंपनियों को परीक्षा न करने का आदेश दिया गया।

 

 

आपको बता दें कि कंपनी के इस धांधलेबाजी के वजह से पी ई बी को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। पेपर को लेकर काफी विवाद की स्थिति बन गई थी। जो उम्मीदवार पहले पेपर में सफल रहे वो  दोबारा हुए पेपर में असफल होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने पहुँच गए थे।

यह पहली बार नहीं है जब यूएस टेक्नोलॉजी की लापरवाही परीक्षा संचालित करने को लेकर सामने आई हो। इसके पहले भी परीक्षाओं में गड़बड़ी करने को लेकर यूएसटी पर पांच करोड़ रुपए का जुर्माना किया गया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button