भोपाल में हुई कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
- तत्कालीन प्रधानमंत्री को छोड़ कर सभी प्रधानमंत्री ने काम किया है
- जब देश का प्रधानमंत्री व्यापार करता है तो प्रजा भिखारी बन जाती है
- भाजपा सरकार देश की जनता को उल्टा चश्मा पहनाने का काम कर रही है
भोपाल/निशा चौकसे :- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमे सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर घेरने कि रणनीति बनाई गई. कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2024 में चुनाव आने वाले है और चुनाव जीतने के लिए भाजपा बड़ी बड़ी बातें करती है. बीजेपी को देश कि प्रॉपर्टी बेचने, लीज़ पर देने और गिरवी रखने कि चिंता ज्यादा है. बजाए इसके कि देश में कोविड महामारी के दौरान देश किस संकट से जूझ चुका है और लगातार ऐसी बातें कही जा रही है कि बहुत जल्द तीसरी लहर आ सकती है।
राजा व्यापारी तो प्रजा भिखारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोलंकी ने कहा कि मोदी सरकार ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन ऐंसा नहीं हुआ. जब 2008 में पूरी दुनिया में मंदी थी, तब भी कांग्रेस और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने देश कि अर्थव्यवस्था को बचाया था और इंदिरा गाँधी ने भी देश के बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था. पीएम मोदी ने पहले तो डिमोनोटाईजेशन, जीएसटी का विरोध किया था लेकिन अब खुद ही उसको ले आए. देश का प्रधानमंत्री व्यापारी हो गया है और जब राजा व्यापार करने लगे तो प्रजा भिखारी हो जाती है। इनकी सरकार दुनिया को उल्टा चश्मा पहनाने का काम कर रही है और मोनोटाईजेशन के नाम पर देश कि संपत्ति बेच रहे हैं मोनोटाईजेशन की बात देश को बचाने के लिए नहीं है बल्कि चुनाव के लिए है. कांग्रेस के कार्यकाल में जो काम हुआ हम उसे ही आगे बढ़ा रहे हैं. 12 फरवरी 2020 को राहुल गांधी ने चेतावनी दी थी की बड़ा संकट आने वाला है और वही हो रहा है, कांग्रेस ने देश का निर्माण कर जनता को मालिक बनाय है. भारत की सम्पत्ति देश की जनता के पैसों से बनी है, अब उसी सम्पत्ति के इस्तेमाल के लिए जनता को और पैसा देना होगा।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने दिया बयान
साथ ही जीतू पटवारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश महंगाई की मार झेल रहा है। वहीँ एमपी में 25 रूपए महंगे हुये घरेलू गैस और 75 रूपए कमर्शियल गैस की कीमत हो गई है और इससे जनता परेशान हो गई है उन्होंने कहा कि सात महीनों में पीएम मोदी ने देश को बेच दिया है.100 दिन में महंगाई घटाने की बात पीएम ने कहीं जिससे मोदी को देश की जनता ने प्रचंड बहुमत दिया पर असल में महंगाई लगातार बढ़ती जा रहीं है और किसान को लेकर कहा कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने की बात सीएम शिवराज ने कहीं थी पर इस समय किसानों की स्थिति बद से बदतर होती नज़र आ रही है, सरकार की जो प्लानिंग है उसके कारण किसान खत्म हो जाएंगे।