सभी खबरें

प्रदेश के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का, जिले में तीन दिवसीय दौरा

प्रदेश के मंत्री Rajvardhan Singh Dattigaon का जिले में तीन दिवसीय दौरा
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – : 
धार- कार्यक्रम प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 10 जुलाई सुबह 6 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 10.30 बजे पीथमपुर आएंगे। पीथमपुर से 11.45 बजे इंडोरामा से सागर कुटी आगमन एवं कार्यकर्ताओं से भेंट। इसके पश्चात  11 बजे घाटाबिल्लोद, 11.25 बजे लेबड, 11.35 बजे सादलपुर, 11.50 बजे जुहावदा, दोपहर 12.05 बजे मुसवरा , 12.25 बजे खेरोद, 12.35 बजे मनासा, 12.50 बजे धार फाटा, 1.05 बजे माकनी, 1.20 बजे नागदा, 1.40 बजे कानवन बस स्टैंड,  2.55 बजे अमोदिया फटा, 3.10 बजे छोपुलिया, 3.25 बजे टोल टैक्स, 3.50 बजे बोराली, 4.05 बजे बखतगढ़, 4.15 बजे घटगारा,  4.25 बजे मालवीय पेट्रोल पंप, 4.40 बजे पीटगारा तथा 4.55 बजे बदनावर आएंगे। इन सभी स्थानों पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। उसके पश्चात वे 6.45 बजे बदनावर से संदला के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 7.10 बजे जनप्रतिनिधियों से भेंट कर रात्रि विश्राम संदला  करेंगे।
  दत्तीगांव 11 जुलाई को प्रातः 10 बजे संदला से बदनावर के लिए प्रस्थान करेंगे । प्रातः 11 बजे बदनावर में गार्डन में प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कील कोरोना एवं वर्षा काल की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।  अपराहन 3.30 बजे बदनावर से खेराद के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 4 बजे खेरोद एवं सादलपुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे सायं 6 बजे खेरोद से बदनावर के लिए प्रस्थान कर स्थानीयजनों से भेंट कर रात्रि 9 बजे संदला के लिए प्रस्थान व रात्रि विश्राम करेंगे। 12 जुलाई को आरक्षित रहेंगा। 13 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे मुथान में ग्रामीण मण्डल की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे मुथान से प्रस्थान कर 2 बजं दत्तीगांव आऐंगे एवं स्थानीयजनों तथा कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसी दिन वे सायं 6 बजे दत्तीगांव से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button